April 27, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – ओक ग्रोव स्कूल के वार्षिक खेल दिवस पर छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम, कालंदा, टैगोर व मीराबाई हाउस ने कब्जाई ट्राफी।

1 min read

मसूरी : ओक ग्रोव स्कूल में आयोजित 133वें वार्षिक खेल दिवस पर छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेलों में दम दिखाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य अभियंता सतीश कुमार पांडे, ने स्कूल मैदान में स्कूल झंडा फहरा कर समारोह का उद्घाटन किया और मार्चपास्ट की सलामी ली। वहीं मंडल रेल प्रबंधक अजयनंदन, मुरादाबाद मंडल खेल दिवस के अवसर पर विशिष्ट अतिथि थे।


इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य अभियंता ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि वे छात्रों के समग्र व्यक्तित्व के विकास में मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी खेल खेलते समय खेल भावना का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि एक छात्र के जीवन में खेलों का एक अलग स्थान होता है। क्योंकि वे आत्मविश्वास और शारीरिक क्षमताओं का विकास करते हैं। मुख्य अतिथि ने क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई दी। वार्षिक एथलेटिक्स मीट का उद्घाटन सीनियर बॉयज सेक्शन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मास्टर अरुण कुमार और स्वाति कुमारी द्वारा ओलिंपिक मशाल के साथ मैदान में दौड़कर किया गया। स्कूल के दो विंगों के छात्रों द्वारा मार्चपास्ट शुरू हुई, जो उत्कृष्ट थी। ब्वाइज स्कूल के कप्तान, आकर्षण रॉय और गर्ल्स कप्तान रक्षा कुमारी ने स्कूल का झंडा थाम कर शान से मार्च पास्ट का नेतृत्व किया। बारहवीं कक्षा के रितेश कुमार और आकांक्षा सिंह ने बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। जेवलिन में अंजलि यादव ने स्वर्ण, रिया कुमारी औरआकिरीती ने रजत और कांस्य पदक जीते, जूनियर स्कूल में सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी कॉक शील्ड नालंदा हाउस ने जीती जबकि लड़कों और लड़कियों के वर्ग में कॉक शील्ड टैगोर और मीराबाई हाउस ने जीती। 1600 मीटर दौड़ में गुलशन ने गोल्ड मेडल, अरुण कुमार और मोहम्मद बिलाल ने सिल्वर और ब्रॉन्ज जीता। चक्का फेंक में स्नेहा, शियान्या और राजश्री ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते। ओक ग्रोव स्कूल के प्रधानाचार्य अभिषेक केसरवानी ने मुख्य अतिथि और स्कूल में मौजूद अतिथियों का धन्यवाद किया। उन्होंने छात्रों द्वारा कि गए खेलों की भावना की सराहना की और कहा कि खेल और शिक्षाविद एक छात्र के व्यक्तित्व के विकास में साथ-साथ चलते हैं। और युवाओं को शिक्षा और खेल दोनों में कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हैं। केसरवानी ने आगे कहा कि जीत और हार खेल का एक हिस्सा है और सभी को मिलकर जीत का जश्न मनाना चाहिए।

वार्षिक एथलेटिक्स मीट में कोमल केसरवानी, लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ दीपक सक्सेना, चीफ कंसल्टेंटहेल्थ, ओक ग्रोव स्कूल हेल्थ यूनिट, सचिन गोयल, सीनियर डीईई, पीयूष पाठक, सीनियर डेन-1मुरादाबाद डिवीजन,विनय कुमार, हेड मास्टर, ओक ग्रोव जूनियर स्कूल आर के नागपाल, प्रभारी, प्रधानाध्यापक, ओक ग्रोव बॉयज स्कूल, कुसुम कम्बोज, हेड मिस्ट्रेस, ओक ग्रोव गर्ल्स स्कूल, डॉ. अतुल कुमार सक्सेना, विपुल रावत, अनुपम सिंह, एस.के रजा ,अर्चना शंकर, धैर्य नागपाल, प्रीति लाकड़ा, जी डी रतूड़ी, सलीम ,सादिक अहमद, प्रमोद धामा, शादाब आलम, प्रमोद कुमार, अभिषेक रावत और स्कूल के सभी संकाय सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *