मसूरी – बेरोजगार आंदोलन में जेल से रिहा होने पर मसूरी पहुंचे नितिन दत्त व मोहन कैतुरा का हुआ स्वागत।

मसूरी : बेरोजगार संगठन के आंदोलन के तहत मसूरी से जेल गये नितिन दत्त एवं मोहन कैंतुरा को जेल से रिहा होने सहित सचिन गुहेर का शहीद स्थल पर पहुंचने पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में मजदूर संघ, बेरोजगार संगठन सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने माला पहना कर स्वागत किया।
शहीद स्थल पहुंचने पर सबसे पहले बेरोजगार संघ के नेता व टीम संघर्ष के नितिन दत्त, मोहन कैंतुरा एवं सचिन गुहेर ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद बेरोजगार आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने व बेरोजगारों के लिए जेल जाने वाले नितिन दत्त, मोहन कैंतरा व सचिन गुहेर का स्वागत किया।
इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि नितिन दत्त एवं मोहन कैंतुरा ने बेरोजगारों के आंदोलन में मसूरी का नेतृत्व किया व प्रदेश के बेरोजगारों के लिए जेल गये। उन्होंने कहा कि जब पेपर लीक व भर्ती घोटालेे को लेकर जब बेरोजगारों ने आंदोलन किया तो सरकार ने उनपर लाठियां बरसायी व उन्हें जेल में डाल दिया जिसमें दो युवा मसूरी के थे जो छह दिन जेल में रहे व उनके जेल से छूटने के बाद मसूरी पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। उन्होने कहा कि उम्मीद है सरकार भर्ती घोटले पेपर लीक में शीघ्र सीबीआई जांच बिठाये व उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार मिल सके व पलायन रूक सके।
इस मौके पर जेल से छूट कर आये नितिन दत्त ने कहा कि सरकार ने बेरोजगारों के आंदोलन पर लाठियां बरसाये लेकिन जब सरकार के पास पूरा तत्रं है तो कैसे भर्ती व पेपर लीक घोटाले हुए। ये आंदोलन तभी थमेगा जब सीबीआई की जांच होगी। सरकार को शीघ्र सीबीआई जांच के आदेश देने चाहिए अन्यथा शहीदों ने आंदोलन का रास्ता दिखाया आगे भूख हड़ताल करेंगे, बॉबी पंवार शीघ्र इसमें वार्ता करेंगे व आंदोलन को आगे बढाया जायेगा। इसमें सभी लोग सहयोग कर रहे हैं। बेरोजगारों को राज्य में रोजगार नहीं मिल रहा इसमें अभिभावकों को भी आगे आना होगा व अपने बच्चों के भविष्य की चिंता करनी होगी। यह सोचना पड़ेगा कि उनके बच्चे क्यो नहीं निकल पा रहे हैं ऐसे लोग जिनका पता चले कि वह पैसे देकर लगा है तो उसका सामाजिक बहिष्कार करें।
इस मौके पर व्यापार संघ के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, देवी गोदियाल, रामू, दीपक रावत, सागर, हिमांषु नेगी, राजेश थापली, नीरज सेमवाल, विक्रम आदि मौजूद रहे।