July 5, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – नगर प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन ने सड़को व सीवर का किया संयुक्त निरीक्षण।

मसूरी : नगर प्रशासन एवं नगर पालिका ने सड़कों की दशा सुधारने व होटलों के बहते सीवर का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के माध्यम से सड़कों की मरम्मत कार्य का भी निरीक्षण किया ताकि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा सके।


नगर प्रशासन व पालिका प्रशासन की टीम ने मोतीलाल नेहरू मार्ग मालरोड व पिक्चर पैलेस किंक्रेग मार्ग सहित अन्य स्थानों का संयुक्त निरीक्षण किया व सड़कों की हालात को देखा। वहीं लोक निर्माण विभाग के माध्यम से किए जा रहे मरम्मत कार्य की गुणवत्ता को भी परखा। निरीक्षण के दौरान प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार भौपांल सिंह चौहान ने कहाकि प्रशासन व नगर पालिका की टीम संयुक्त रूप से सड़कों की मरम्मत व सीवर की समस्या का निरीक्षण कर रही है जिसके तहत मोती लाल नेहरू मार्ग, मालरोड व पिक्चर पैलेस किंक्रेग मार्ग सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि पेयजल निगम ने पेयजल लाइन बिछाने के बाद गुणवत्ता विहीन कार्य किया जिसके कारण सड़के क्षतिग्रस्त हो गई। जिसका स्वयं जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने निरीक्षण किया व उनके निर्देश पर प्रशासन व पालिका संयुक्त रूप से लोक निर्माण विभाग के माध्यम से कराये जा रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर रही है व गुणवत्ता को परख रही है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पेेयजल निगम व ठेकेदार के खिलाफ कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और अब लोक निर्माण विभाग व एनएच अगर सरम्मत कार्य गुणवत्ता से नहीं करता तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की  जायेगी। वहीं नगर पालिका के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आभाष सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सीवर लाइन का निरीक्षण किया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से होटल की सीवर लाइनें है जहां भी सीवर बहता पाया गया उनके खिलाफ नियमानुसा दण्डात्म कार्रवाई की जायेगी। जिन होटलों की सीवर लाइन खुली हैं या कमी हैं वह 24 सो 48 घंटे में सीवर लाइन को ठीक करें या जल संस्थान से कनेक्शन लेकर सीवर लाइन जोड़े अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी। वहीं औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा। वहीं कहाकि सोलेटियर प्लाजा के समीप जहां नाला दबा दिया गया है होटल वाले को नोटिस दिया गया है। इस मौके पर नगर पालिका स्वास्थ्य निरीक्षक विरेंद्र बिष्ट, व किरन राणा आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *