August 30, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – राजस्थान की घटना के दोषी को कड़ी सजा देने को दिया ज्ञापन।

मसूरी : देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी कर्मचारी संघ मसूरी ने कचहरी परिसर में प्रदर्शन करने के बाद राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की कि राजस्थान जालोर के सुराण गांव में दलित छात्र की मौत के दोषी प्रधानाचार्य को कड़ी से कडी फांसी की सजा दी जाय।
ज्ञापन में कहा गया कि राजस्थान में घटी घटना की संघ कड़ी निंदा करता है। जिसमें जालौर के सुराण गांव में प्राथमिक विद्यालय में पढने वाली कक्षा तीन के छात्र इंद्र मेघवाल  को प्रधानाचार्य ने मटके से पानी पीने के चलते पिटाई की जिससे उसकी जान चली गई। ज्ञापन देने आये देवभूमि उत्तराख्ंाड सफाई कर्मचारी संघ मसूरी शाखा के अध्यक्ष निरंजन लाल ने कहा कि जिस बच्चे के साथ जो घटना घटी उसमें न्याय मिले व दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जाय।

इस मौके पर सचिव सचिन ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाय कम है। उन्होंने कहा कि अभी आजादी की 75वीं वर्ष गांठ मनाई वहीं दूसरी ओर राजस्थान में इस तरह की घटना घट गई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि उन्हें न्याय दिया जाय अन्यथा एससी, एसटी समाज मुस्लिम धर्म अपना लेंगे व पांच टाइम की नमाज पढेगे या एसटी, एससी समाज को अलग राज्य दिया जाय। इस मौके पर कृष्णा गोदियाल ने कहा कि आजादी के बाद भी अभी तक लोगों की मानसिकता नहीं बदली व दलितों पर लगातार अत्याचार होता जा रहा है। एक ओर हिंदूवाद की बात की जाती है वहीं दूसरी ओर दलित बच्चे की हत्या कर दी जाती है अगर हमें हिंदू नहीं मानते तो हमें मुस्लिम धर्म अपना लेना चाहिए। इस मौके पर सुरेंद्र, प्रताप सिंह, अजय, रजनी, कविता, मुकेश, गौरव, बबलू, गुलशन, अशोक, सोनू, सोमपाल, संजय, अजय, बबीता, पूजा, सुदेश, अंकुल, राजेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

4 thoughts on “मसूरी – राजस्थान की घटना के दोषी को कड़ी सजा देने को दिया ज्ञापन।

  1. Your words have resonated with us and we can’t wait to read more of your amazing content. Thank you for sharing your expertise and passion with the world.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *