मसूरी – भारत विकास परिषद की बैठक में दी गयी आगामी समय में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी।

मसूरी : भारत विकास परिषद की नव निर्वाचित कार्यकारणी की तिलक लाइब्रेरी सभागार में पहली बैठक हुई जिसमें नई कार्यकारणी ने वर्ष भर चलाये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष आलोक मेहरोत्रा ने नई कार्यकारणी को कार्यभर सौंपा व कहा कि नई कार्य कारणी का पूरा सहयोग किया जायेगा। इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष राजश्री रावत ने सभी का आभार व्यक्त किया व कहा कि नई कार्यकारणी राष्ट्रवाद को मजबूत करने के साथ ही सांस्कृतिक क्षेत्र, युवाओं के लिए कैरियर काउंसलिंग, नशे के खिलाफ अभियान, युवतियों को आत्मरक्षा के लिए जूड़ों कराते कार्यक्रम, मोटीवेशनल टॉक, युवा पीढी को आईटीबीपी, लाल बहादुर शास्त्री ले जाकर उनको मोटीवेट करना, योगा कार्यक्रम, वाद विवाद प्रतियोगिता आदि करवाने की जानकारी दी ताकि आने वाली पीढ़ी में जहां देशभक्ति समाहित हो वहीं वह अपना भविष्य निर्माण करने के लिए प्रेरणा ले सकें। इस मौके पर हेमंत ग्रोवर ने लाइब्रेरी स्थित रजनी निवास को मसूरी वासियों को समर्पित करने की बात कही व कहा कि वहां पर योग ध्यान केंद्र संचालित किया जायेगा व उस संपत्ति को बेचा नहीं जायेगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक व संस्था के सदस्य मदनमोहन शर्मा ने भारत विकास परिषद के इतिहास पर प्रकाश डाला वहीं महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
इस मौके पर परिषद के उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अरूण खन्ना, रजनी एकांत, अंजलि बहुगुणा, प्रोमिला पंवार, सुनीता डबराल, भावना बडोनी, रमेश डिमरी, शैलेंद्र जोशी, चंद्र प्रकाश गोदियाल, गुडडी देवी, रीता खुल्लर, दुर्गा नयाल, आशीष भटट आदि मौजूद रहे।