मसूरी – कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए टेस्टिंग की गई तेज।
मसूरी : कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए उप जिलवा चिकित्सालय में आरटीपीसीआर व रेपिड टेस्ट की संख्या बढा दी गई है। जिसके तहत मंगलवार को 146 टेस्ट किए गये जिसमें 116 आरटीपीसीआर व 30 रेपिट टेस्ट किए गये लेकिन कोई भी नया मामला नहीं आया। उन्होंने बताया कि विगत दो दिनों से रिपोर्ट नहीं आयी थी जिसमें करीब 25 लोग मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों के कोरोना संक्रमित पाये गये थे जिन्हें घर में ही क्वारंटिन कर दिया गया है। वहीं मसूरी में एक्टिव मामले 91 है। उन्होंने यह भी कहा कि लगातार कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को लेेकर जनता को जागरूक रहना चाहिए व कोरोना गाइड लाइन का पालन करते रहे जिसके तहत मास्क लगा कर रखें, सोशलडिस्टेंस का पालन करें व बारबार हाथ धोते रहे, अधिक भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें व अधिक उम्र वाले घर से तभी निकलें जब जरूरी कार्य हो।