July 31, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – बरसात में स्वच्छता बनाये रखने हेतु स्वास्थ्य अधिकारी ने किया लंढौर क्षेत्र का निरीक्षण।

मसूरी : नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आभास सिंह ने लंढौर क्षेत्र में स्वच्छता का निरीक्षण करने के साथ ही पर्यावरण मित्रों की डयूटी चैक की। वहीं सफाई के संबंध में व्यापारियों से वार्ता की।
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आभास सिंह ने बरसात के मौसम में बीमारी का खतरा बढ़ जाता है ऐसे में सफाई का होना जरूरी है जिसके तहत लंढौर क्षेत्र का निरीक्षण करने के साथ पर्यावरण मित्रों की डयूटी भी चैक की वह सही तरीके से कार्य कर रहे हैं या नहीं। वहीं इस दौरान व्यापारियों से भी सफाई के संबंध में वार्ता की। ताकि और अच्छी तरीके से कार्य किया जा सके। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से प्लास्टिक के बैन होने पर उसका प्रयोग न करने का आहवान किया व कहा कि लंढौर टिहरी बस अडडे पर कूडे का गेज लगाने को कहा। वहीं दो पर्यावरण मित्रों के सफाई करने के बाद डयूटी से गायब होने पर उनकी अनुपस्थिति दर्ज की। वहीं सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे अपनी डयूटी टाइम पर करें व लापरवाहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने सभी सुपरवाइजरों, कीन के सुपर वाइजरों को बेहतर काम करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *