July 7, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी होटल एसोसिएशन ने यमुना योजना की सफलता पर किया आभार व्यक्त।

मसूरी : मसूरी होटल एसोसिएशन ने यमुना पेयजल योजना के सफल परीक्षण पर जहां विभाग का आभार व्यक्त किया वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी, सांसद अनिल बलूनी, मंत्री गणेश जोशी, मुख्य सचिव डा. एसएस संधु, सचिव पेयजल नितेश झा, जिलाधिकारी सोनिया सिंह का विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने मसूरी की पानी की गंभीर समस्या को समझा व उसका निराकरण किया।
लाइब्रेरी स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि मदर डे पर मां यमुना ने मसूरी वासियों की प्यास बुझाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मसूरी में वर्षों से पानी की समस्या रही है जहां आम जनता पानी उपलब्ध न होने से परेशान थी वहीं होटल उद्योग प्रभावित हो रहा था। तब मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी एक कार्यक्रम में आये राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से कहा कि पानी की समस्या गंभीर है मसूरी कहीं शिमला न बने इसके लिए सांसद बलूनी से अनुरोध किया कि पानी के लिए यमुना पेयजल योजना बनाई जाय।  मसूरी आये राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने तब कहा था कि सबसे महत्वपूर्ण समस्या पानी की है इस समस्या के निराकरण का प्रयास किया जायेगा व जब तक योजना का पानी मसूरी नहीं पहुंचेगा वह मसूरी में कदम नहीं रखेंगे। और उन्होेने प्रधानमंत्री हाउस से आग्रह किया व 144 करोड की योजना स्वीकृत हो गई व तीन साल में बनकर तैयार हो गई। इसके लिए वह विशेष धन्यवाद के पात्र है। इस कार्य में मंत्री गणेश जोशी का विशेष योगदान रहा व मसूरी की हर समस्या के लिए गंभीरता से कार्य करते हैं इसी कड़ी में उनके प्रसासों से योजना साकार हो गई जो मसूरी के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस मौके पर आरएन माथुर, आशीष गोयल, दीपक अग्रवाल, दीपक गुप्ता, हर्षदा वोहरा, शैलेंद्र कर्णवाल, यशवंत अग्रवाल आदि मौजूद रहे।