March 12, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – पर्यावरण मित्रों का मानदेय बढ़ा, मिष्ठान वितरित कर मनाई खुशिंया।

मसूरी : प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार में आते ही एक्शन लेकर संविदा पर कार्यरत प्रदेश के पर्यावरण मित्रों का मानदेय बढ़ा कर पांच सौ रूपये कर दिया है जिस पर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष बादल प्रकाश ने खुशी व्यक्त करते हुए संविदा पर कार्यरत पर्यावरण मित्रों को मिष्ठान वितरित किया।


मलिंगार चौक पर आयोजित एक सादे कार्यक्रम में छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष बादल प्रकाश ने प्रदेश सरकार द्वारा संविदा पर कार्यरत पर्यावरण मित्रों का मानदेय बढाये जाने पर मिष्ठान वितरित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहले यह मानदेय बहुत कम था जिस पर चुनाव के समय भाजपा ने वादा किया था कि सरकार में आते ही उनका मानदेय बढा कर उनको सम्मान देने का कार्य किया और प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने चुनाव में किए वादों को पूरा करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है इसके लिए प्रदेश सरकार के मुखिया पुष्कर सिहं धामी, प्रदेश सरकार, मंत्री गणेश जोशी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि काम कोई छोटा या बड़ा नहीं होता लेकिन जो काम शहर की स्वच्छता के लिए सफाई योद्धा करते हैं उससे बड़ा कोई दूसरा काम नहीं हो सकता। इस मोके पर मौजूद भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरकार बनते ही चुनाव में किए गये वादों को पूरा करने की दिशा में कार्य कर सफाई योद्धाओं का मानदेय बढा दिया है जिससे संविदा पर कार्य कर रहे प्रदेश के छह हजार से अधिक पर्यावरण मित्रों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने इसके लिए प्रदेश के मुख्य मंत्री पुष्कर सिहं धामी, प्रदेश की कैबिनेट, नगर विकास विभाग व मंत्री गणेश जोशी का विशेष आभार व्यक्त किया कि उन्होंने सरकार बनते ही पर्यावरण मित्रों का मानदेय बढ़ा कर उनका सम्मान किया है व वादों को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही पर्यावरण मित्र शहर की सफाई का कार्य करते हैं व कोरोना काल में उनके द्वारा किए गये योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता जब लोग घरों से बाहर नहीं निकलते थे तब वे जान जोखिम में डालकर शहर की सफाई करते थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पर्यावरण मित्रों का मानदेय बढ़ा कर उनके कार्य व सहयोग को सम्मान दिया है।

इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल महामंत्री कुशाल राणा, पालिका सभासद अरविंद सेमवाल, मुकेश धनाई, अनीता पुंडीर, विजय बुटोला, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शाहिद खान, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मनोज खरोला, अभिलाष, व सफाई सुपरवाइजर ओमवती सहित पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *