मसूरी – हिंदी को राजभाषा दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए।

मसूरी : नगर पालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय मसूरी के परिसर में हिंदी दिवस पखवाड़ा के अवसर पर हिंदी साहित्य के मर्मज्ञ डा. रमेश चौहान ने कहा कि हिंदी दिवस को पूरे भारत में राजभाषा दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए।
कालेज में हिंदी, अंग्रेजी तथा संस्कृत विभाग की ओर से संयुक्त रूप से मनाये गये हिंदी दिवस समारोह में हिंदी विभाग के अध्यक्ष डा. रमेश चौहान ने कहा कि हिंदी ही देश की ऐसी भाषा है जो पूरे देश को जोड़ती है। वाणिज्य विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापक डा. शालिनी गुप्ता ने हिंदी को एक वैज्ञानिक भाषा बताया। वाणित्य विभाग के प्राध्यापक डा. वेद प्रकाश जोशी ने हिंदी के तथाकथित कर्णधारों पर हिंदी के प्रचार प्रसार में दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया। अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष लीपिका कंबोज ने दैनिक जीवन में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग किए जाने पर बल दिया। राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष अमित भटट ने भी अपने सुझाव दिए व कहा कि हिंदी को बढावा देने की जरूरत है। संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डा. प्रमोद भारतीय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए हिंदी के विकास में आ रही कठिनाइयों की ओर ध्यान आकृष्ट किया और श्रोताओं से हिंदी दिवस पर हिंदी के शब्दों के आधिकारिक प्रयोग करने का संकल्प लेने का आहवान किया। अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापक शिप्रा शाह ने कहा कि हिंदी को बढावा तभी मिलेगा जब स्वयं हिंदी का प्रयोग किया जाय उन्होंने संकल्प लिया कि वह प्रतिदिन हिंदी का प्रयोग करेंगी। समारोह में गणित विभाग के अध्यक्ष डा. ललित मोहन उपाध्याय, राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डा. इमरान खान, समाज शास्त्र की प्राध्यापक अनुराधा गुसांई, अर्थशास्त्र की प्राध्यापिका रीतिका टॉक, इतिहास विभाग के प्राध्यापक दिनेश अरिसूदन जैशाली, मनीषा शर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।