December 22, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – धूमधाम से विभिन्न प्रतियोगिताओं व नृत्य के साथ मनाया गया हरितालिका तीज उत्सव।

मसूरी : मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में व मसूरी महिला हरितालिका तीज उत्सव कमेटी के संयोजन में हरियाली तीज का भव्य आयोजन राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं सहित लोग मौजूद रहे।
राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित हरितालिका तीज उत्सव में गीत संगीत, तीज गायिका, लकी ड्रा, तीज सुंदरी, तीज समूह नृत्य व गायन, तीज वृद्ध महिला सम्मान, तीज हाजूरो अम्मा, सहित अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें महिलाओं ने जमकर प्रतिभाग किया। इस मौके पर महिलाओं ने नेपाली गीतों पर जमकर नृत्य किया। इस मौके पर नेपाली गायिका सोनाली राई व मनीषा आले के गीतों पर महिलाएं जमकर थिरकीं।

इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि हरितालिका तीज के महत्वपूर्ण पर पर गत दो वर्षों से व्यापार संघ इसका आयोजन कर रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में नेपाली, गोर्खाली समाज की महिलाओं के साथ ही अन्य समाज की महिलाओं ने प्रतिभाग किया व तीज उत्सव का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी सौहार्द को बढावा मिलता है। इस बार आयोजन में कई प्रतियोगिताओं के साथ ही नेपाली गायिकाओं को बुलाया गया है जिन्होंने अपने गीतों से झूमने पर मजबूर किया। कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सभासद बीना पंवार ने सभी को हरितालिका तीज की बधाई दी व कहा कि हर साल नेपाली मूल की महिलाएं इस पर्व को मनाती है लेकिन सभी के आने से इस पर्व का और भी अधिक महत्व बढ जाता है।

इस मौके पर नेपाली गायिका सोनाली राई ने कहाकि उन्हें यहां आमंत्रित किया गया और यहां आकर बड़ा आनंद आया। उन्होंने कहाकि हरितालिका तीज पर महिलाएं अपनी पतियों की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती है ताकि उनकी लंबी आयु हो व भगवान शिव की उन पर कृपा बनी रह सके।

इस मौके पर व्यापार संघ के महासचिव जगजीत कुकरेजा, धन प्रकाश अग्रवाल, सलीम अहमद, शिव अरोड़ा, संजय अग्रवाल, प्रकाश राणा, नागेद्र उनियाल, सोनल अग्रवाल, लक्ष्मी काला, कमल शर्मा, अनीता सक्सेना, अनीता पुंडीर, रामी देवी, जसोदा शर्मा, चंद्रकला सयाना, राज कुमार, ज्योति प्रसाद बिष्ट, तनमीत खालसा, सपना शर्मा, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *