April 29, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – हिमालयन कार रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

1 min read

मसूरी : हिमालयन ड्राइव 2022 का समापन ड्राइव में शामिल वाहनों को झंडी दिखा कर विदा किया। इस मौके पर लेखक गणेश सैली व द वैल्कम सवॉय होटल के एमडी किशोर काया ने झडी दिखाई व उनके सम्मान में गुब्बारे छोड़े।
द वैल्कम सवॉय होटल में गत रात्रि हिमालयन ड्राइव में शामिल 50 से अधिक वाहन पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। व प्रातः उन्हें सम्मान सहित आईटीबीपी बैंड की मधुर धुनों के साथ विदा किया गया। इस दौरान कार रैली में भाग लेने वाले लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला इस कार रैली में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न प्रदेशों से आए लोगों ने हिमालयन ड्राइव 2022 में अपने अनुभव साझा किए और बताया कि सन 1982 से इस कार रैली का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें विदेशों सहित दूर-दूर से लोग आते हैं और हिमालय के दूरदराज के क्षेत्रों तक कार रैली के माध्यम से जाते थे। विभिन्न प्रांतों से लोग इस में भाग लेने के लिए आते हैं साथ ही पर्यटन की दृष्टि से यह कार रैली बहुत महत्वपूर्ण है यह कार रैली भीमताल रुद्रप्रयाग ऋषिकेश होते हुए मसूरी पहुंची है और इसका समापन दिल्ली में होगा।

इस अवसर पर लेखक गणेश शैली ने बताया कि हिमालयन कार ड्राइव जहां एक ओर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है वही केंद्र और राज्य सरकार को भी इसे प्रोत्साहित करना चाहिए। इस अवसर पर कार रैली के संयोजक अमन किदवई ने बताया कि उन्होंने विश्व के कई पर्वतीय क्षेत्रों का दौरा किया है लेकिन हिमालय में यात्रा करने का आनंद ही अलग है यहां आकर रोमांच की अनुभूति होती है। उन्होंने बताया कि हिमालयन कार रैली में आने वाले प्रतिभागी यहां की विषम परिस्थितियो के बावजूद भी इस मार्ग पर आना पसंद करते हैं और इसका आनंद लेते हैं। इस मौके पर द सवाय होटल के एमडी किशोर काया ने बताया कि उन्होंने कहा कि होटल लगातार ऐसी प्रतिस्पर्धा के माध्यम से पर्यटन को बढावा देने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें सरकार को और अधिक सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर बड़ी संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *