July 6, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – विभागीय लापरवाही के कारण खोदी सड़कों से लग रहा जाम, जनता परेशान।

मसूरी : पर्यटन नगरी में अधिकांश सड़के खुदी होने के चलते व सरकारी विभागों के आपसी तालमेल न होने का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश बढ रहा है।
इन दिनों मालरोड सहित अन्य संपर्क मार्ग पेयजल निगम ने खोद दिए हैं जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन विभाग हैं कि मानने को तैयार नही हैं। सभी संपर्क मार्ग खोदे जाने के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी होने के साथ ही जगह जगह जाम से जूझना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है व जाम लगनेे के कारण उन्हें स्कूल विलंब से पहुंचनेे को मजबूर होना पड़ रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश है व प्रशासन पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि विभागों के आपसी तालमेल न होने के कारण खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। पिक्चर पैलेस से लंढौर रोड, पिक्चर पैलेस से मैसानिक लाज बस स्टैण्ड रोड हो या अन्य कोई और रोड सभी जगह सड़के खोदे जाने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। लंढौर की ओर से आने वाले वाहनों को नगर पालिका की ओर से जाना पड़ रहा है लेकिन इस मार्ग पर पहले से ही वाहनों के पार्क होने के कारण फंसने को मजबूर होना पड़ रहा है अगर किसी को सिविल रोड से जाना हो तो सिविल अस्पताल के पास भी रोड खोद दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कम से कम एक रोड बने तो तभी दूसरी रोड खोदी जाय ताकि लोगों को परेशानी न हो। लेकिन आपसी तालमेल न होने के कारण सभी रोड़े खोद दी गई हैं व जनता को परेशान होने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं पुलिस विभाग भी यातायात व्यवस्था बनाने में नाकाम साबित हो रहा है कम से कम जिस रोड को खोदा नहीं गया है उस रोड पर वाहनों को आने जाने के लिए खोला जाना चाहिए व उन मार्गों पर कोई वाहन खड़ा नहीं होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *