July 8, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – पॉप संडे पर विश्व शांति के लिए चर्च में की प्रार्थना।

मसूरी : ईसाई समुदाय के लोग ईस्टर से 7 दिन पहले के रविवार को पाम संडे के रूप में मनाया गया। इस मौके पर चर्च में वृक्षों की टहनियां लेकर प्रार्थना की गई।
ईसाई समुदाय ने ईस्टर से पूर्व रविवार को पाम संडे मनाया। इस मौके पर गिरजाघरों में वृक्ष टहनियां लेकर प्रार्थना की व भजन गाते हुए चर्च में प्रवेश किया। पाप संडे को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। पहाड़ों की रानी मसूरी के 200 साल पुराने मेथोडिस्ट चर्च के लोगों ने पाम संडे को बड़ी सादगी पूर्वक मनाया। इस दौरान सुबह चर्च के बाहर के वृक्ष की डालियां ले कर प्रार्थना के साथ साथ भजन गाते हुए चर्च के सदस्यों ने चर्च में प्रवेश किया और चर्च के पास्टर नें सभी के साथ मिलकर पाम संडे की बधाई देते हुए समस्त विश्व शांति के लिए प्रार्थना की। पाम संडे के बारे में जानकारी देते हुए पास्टर विवेक साइमन ने बताया कि इस दिन का हमारे लिए विशेष महत्व है आज से दो हजार साल पहले जब जीजस येरुशलम में प्रवेश कर रहे थे, तब वहां के लोगों ने हाथों में खजूर की डालियाँ ले कर उनका स्वागत किया था। यह परंपरा आज भी जारी है। इस मौके पर बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *