August 30, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – बदला मौसम का मिजाज जमकर हुई ओलावृष्टि।

मसूरी : पहाड़ों की रानी में लगातार बढ़ती गर्मी के बाद अचानक मौसम ने दोपहर बाद करवट बदली व जमकर ओलावृष्टि व बारिश होने से मौसम खुशगवार हो गया।


पहाड़ों की रानी मसूरी में पहली बार मार्च के मौसम में तापमान 18 से 28 डिग्री सेल्सिएस हो रहा है व इतनी गर्मी पड़ रही है जिसकी लोगों ने कभी कल्पना भी नहीं की थी लेकिन गुरूवार को दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली व जमकर ओलावृष्टि व बारिश हो गई। करीब एक घंटे से अधिक समय तक ओले पड़ने से सड़के व मकानों की छतें सफेद बर्फ की तरह हो गई। जिसका पर्यटकों ने जमकर आनंद लिया वही स्थानीय लोगों ने गर्मी से निजात मिलने पर राहत की सांस ली। एक कहावत है कि मसूरी का मौसम और मुंबई का फैशन कब बदल जाए पता ही नहीं चलता है इसी कहावत को पहाड़ों की रानी मसूरी ने चरितार्थ किया है जहां मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी पढ़ने लगी है वही पहाड़ों की रानी मसूरी में सुबह से ही बादल छाए रहे और दोपहर बाद जमकर ओलावृष्टि होने लगी जिससे कि मौसम में ठंडक बढ़ गई और लोगों को एक बार फिर से अपने गर्म कपड़े निकालने के लिए मजबूर होना पड़ा। उसके बाद मौसम साफ हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *