मसूरी ब्वाइज फुटबाल प्रतियोगिता ठाकुरी क्लब ने जीती।
1 min readमसूरी : सर्वे के मैदान में मसूरी ब्वाइज क्लब के तत्वाधान में आयोजित सिक्स ए साइड फुटबाल प्रतियोगिता देहरादून की ठाकुरी क्लब ने जीत ली। उन्होंने मसूरी ब्वाइज को पेनाल्टी स्टॉेक में 2-0 से हराया।
तीन दिवसीय सिक्स ए साईड फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मसूरी ब्वाइज व देहरादून की ठाकुरी क्लब के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो पायी। जिस पर अंत में पेनाल्टी स्टॉक से फाइनल मुकाबले का निर्णय हुआ जिसमें देहरादून की ठाकुरी क्लब ने 2-0 से मैच जीत कर ट्राफी कब्जा ली। फाइनल में निर्णायक की भूमिका नीरज सिंह ने निभाई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्क्ष अनुज गुप्ता, विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता उपेंद्र थापली, मेघ सिंह कंडारी, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर परविंद रावत, अमित गुप्ता, महेशचंद, जगजीत कुकरेजा, बीएस नेगी, नागेंद्र उनियाल, गौरव अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।