December 22, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – बास्केट बॉल बालक में कक्षा 11 व बालिका में कक्षा 10 से बाजी मारी।

1 min read

मसूरी : एलन स्कूल ने कक्षा 7-12 बालक वर्ग इंटर-क्लास मैकमिलन कप बास्केटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता एवं बालिका वर्ग के लिए लेहमन कप बास्केट बाल प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें प्रत्येक वर्ग की एक टीम ने टूर्नामेंट में भाग लिया और टूर्नामेंट में कुल छह टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किाय। मैकमिलन कप बास्केट बाल प्रतियोगिता में कक्षा 11 ने एक रोमांचक फाइनल में कक्षा 12 को हराकर 21-17 के स्कोर से जीत कर खिताब कब्जाया। 11वीं कक्षा के ताशी तेनपा को टूर्नामेंट का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी चुना गया।
बालिका वर्ग में के लिए लेहमन कप बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कक्षा 10 ने कक्षा 12 को 29-19 के स्कोर से हरा कर प्रतियोगिता का खिताब कब्जाया। 10वीं कक्षा के हिरण्या जैन को टूर्नामेंट का सबसे श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। फाइनल के मुख्य अतिथि अर्जुन पुरस्कार विजेता विश्वेश भृगुवंशी व भारतीय पुरुष बास्केटबॉल टीम के कप्तान ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। प्रिंसिपल लेस्ली टिंडेल ने टूर्नामेंट के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी अधिकारियों विशेषकर सुश्री चोयिंग भूटिया, सुश्री श्योराण, अजीत कुमार, चंपा, जगमोहन नेगी, ताशी त्सेरिंग को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *