मसूरी – Covid गाइडलाइन का पालन न करने पर 15 लोगों पर हुई कार्यवाही।

मसूरी : कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पुलिस ने बिना मास्क व सोशलडिस्टेंस का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। हालांकि अभी भी बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व पर्यटक बिना मास्क के घूम रहे हैं।
कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस लगातार कोरोना गाइड लाइन का पालन न करने वालों के चालान काट रही है वहीं जनता को जागरूक भी कर रही है लेकिन जो नहीं मान रहे उनके चालान कर रही है। इसी कड़ी में आज पुलिस ने 15 चालान मास्क न पहनने वालों व सोशलडिस्टेंस का पालन न करने वालों के किए हैं। पुलिस की चालान करने की कार्रवाई के बावजूद लोग मान नहीं रहे हैं व बिना मास्क घूमने के साथ ही सोशलडिस्टेंश का पालन नहीं कर रहे हैं। जबकि लगातार कोरोन संक्रमण तेजी से फैल रहा है।