मसूरी – ABVP ने MPG के प्रधानाचार्य पद पर बाहरी की नियुक्ति का किया विरोध।
मसूरी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एमपीजी कालेज में बाहरी प्राचार्य की नियुक्ति पर भारी आक्रोश है। जिस पर कार्यकर्ताओं ने एमपीजी कालेज प्रांगण में प्रदर्शन कर नियुक्ति रदद करने की मांग की है। अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
नगर पालिका परिषद द्वारा चलाये जा रहे डिग्री कालेज एमपीजी में बाहरी प्रधानाचार्य की नियुक्ति कर दी गई है। जिससे छात्रों में भारी आक्रोश है। जिस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने कालेज प्रांगण में प्रदर्शन किया। व प्रधानाचार्य की नियुक्ति रदद करने की मांग की है। कालेज के विश्व विद्यालय छात्र प्रतिनिधि अमित पंवार और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रीतम के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया व मौखिक रूप से चेतवानी दी गई है कि अगर जल्द से जल्द प्राचार्य की नियुक्ति नहीं रोकी गई तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉलेज प्रबंधक समिति अध्यक्ष का विरोध करेंगे वहीं उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधक समिति और कॉलेज प्रशासन की होगी। प्रदर्शन करने वालों में निवर्तमान विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अमित पंवार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रीतम, छात्र नेता रितेश कैंतुरा, मोहम शाही, प्रियांशु, अंजली, सौरभ नौटियाल, नवीन शाह, यश चौधरी, सुरेश आदि थे।