मसूरी – कैंट क्षेत्र में 30 स्वच्छता कर्मियों को किया सम्मानित।

मसूरी : स्वच्छता मिशन के तहत कोरोना काल में छावनी क्षेत्र में सफाई का कार्य करने वाले 30 स्वच्छता कर्मियों को भाजपा मसूरी मंडल महिला मोर्चा के तत्वाधान में सुभागा देवी नैथानी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया गया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलिंगार के प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम में छावनी क्षेत्र के 30 स्वच्छता कर्मियों को शाल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सुभागा देवी नैथानी मेमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी नैथानी काला ने कहा कि उनकी संस्था पूरे देश में स्वास्थ एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करती है इसी के तहत जब कोरोना काल में कोई घर से बाहर नहीं निकल रहे थे तब इन लोगों ने अपने परिवार को जोखिम में डालकर कार्य किया। ऐसे नायकों को जितना सम्मान दिया जाय कम है। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था लगातार सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है तथा जहां भी स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में लोग उनसे संपर्क करते है उनकी संस्था सहयोग करती है। इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा लगातार मंडल के दिशा निर्देश पर कार्य कर रही है तथा जहां भी किसी क्षेत्र में जरूरत हो महिला मोर्चा अपने दायित्व का निवर्हन करती है इसी कड़ी में सुभागा देवी नैथानी मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से छावनी क्षेत्र के स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने कहा कि कोरोना काल की पहली व दूसरी लहर में जिस तरह इन स्वच्छता योद्धाओं ने कार्य किया वह सराहनीय है। क्यो कि जब लोग घरों में कैद थे व जिन परिवारों में कोरोना संक्रमण था वहां जाकर भी इन्होंने स्वच्छता का कार्य किया ऐसे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते हुए भाजपा महिला मोर्चा गर्व का अनुभव कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में सुभागा देवी नैथानी मेमोरियल ट्रस्ट का सहयोग मिला जिनके माध्यम से यह सम्मान समारोह संपन्न हो पाया।
इस मोके पर पालिका सभासद अरविंद सेमवाल, नरेंद्र पडियार, महिला मोर्चा की जिलामहामंत्री अनीता सक्सेना, जिला कोषाध्यक्ष अनीता पुंडीर, मसूरी मंहिला मोर्चा की महामंत्री सपना शर्मा, पूर्व छावनी सभासद चंद्रकला सयाना, सुनीता डबराल, प्रभा बर्त्वाल, पुष्पा पुंडीर, कुणाल आदि मौजूद रहे।
This is exactly what I needed to read today Your words have given me a new perspective and renewed hope Thank you
This blog is not just about the content, but also the community it fosters I’ve connected with so many like-minded individuals here
Drop a link to your favorite blog post of yours in the comments below, I’d love to read more.
Your blog always leaves me feeling uplifted and inspired Thank you for consistently delivering high-quality content
I appreciate how well-researched and informative each post is It’s obvious how much effort you put into your work