November 12, 2024

News India Group

Daily News Of India

जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिये जरूरी निर्देश।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : रविवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के निष्पक्ष, पारदर्शिता व सफल सम्पादनार्थ आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने को लेकर राजनैतिक दलों के साथ महत्वपूर्ण बैठक ली।

जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि निष्पक्ष चुनाव संवैधानिक रूप से सम्पन्न किया जाए। उन्होंने संबंधित विधान सभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देशित करते हुए कहा कि राजनितिक दलों के सरकारी एंव गैर सरकारी सम्पत्तियों पर लगे पोस्टर, बैनर आदि प्रचार- प्रसार सामग्रियों को तत्काल प्रभाव से हटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोविड -19 वेरिएंट ओमाइक्रोन के संक्रमण के रोकथाम के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों के क्रम में वर्तमान समय में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जनपद अन्तर्गत 15 जनवरी 2022 तक समस्त सार्वजनिक समारोह मनोरंजन, सांस्कृतिक, नुक्कड़ नाटक आदि गतिविधियों तथा राजनैतिक रैली, धरना प्रदर्शन आदि का अयोजन पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। राजनीतिक दलों को चुनाव में प्रचार -प्रसार संबधी गतिविधियों के लिए सुविधा पोर्टल एप के जरिए अनुमति लेनी अनिवार्य होगी। साथ ही रात्रि 8 बजे से प्रातः 8 बजे तक कोई भी रैली नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन नहीं किया जायेगा।

आम जनता से सम्पर्क हेतु अधिक से अधिक मोबाईल वर्चुअल मीटिंग को प्राथमिकता दें तथा घर – घर पर एक साथ केवल 5 व्यक्ति ही जा सकेंगे । मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के 30 एवं अन्य के केवल 15 स्टार प्रचारक ही अनुमन्य होंगे । समस्त रैली आदि की अनुमति ऑनलाईन सुविधा पोर्टल पर ही आवेदित की जायेगी । किसी प्रकार की मुद्रण की जाने वाली सामग्री हेतु संबंधित उद्धरण का भी भलीभाँति अध्ययन कर लिया जाय l बिना अनुमति के कोई सामग्री प्रकाशित, मुद्रित नहीं की जायेगी । किसी समस्या या जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय,अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उपजिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, मीनाक्षी पटवाल,वरिष्ठ कोषाधिकारी बालकराम, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरूणेश पैन्यूली, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *