July 23, 2025

News India Group

Daily News Of India

मंत्री जोशी ने सचिवालय परिसर स्थित एफ०आर०डी०सी० में अधिकारियों के साथ की बैठक, अधिकारियों से शीतकालीन फल पौधों की डिमांड को लेकर ली जानकारी।

देहरादून : प्रदेश के कृषि, कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास गणेश जोशी ने गुरुवार को सचिवालय परिसर स्थित एफआरडीसी में पहाड़ी एवं मैदानी क्षेत्रों हेतु उच्च गुणवत्ता वाले फल एवं पौधों का चिन्हीकरण एवं उनकी आपूर्ति हेतु वृहद कार्ययोजना तैयार किये जाने के संबंध में बैठक आहूत की गई । बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों से शीतकालीन फल पौधों की डिमांड को लेकर जानकारी ली।
अधिकारियों द्वारा मंत्री गणेश जोशी को अवगत कराया गया कि इस बार सेब की सवा दो लाख, आडू 62 हजार, पूलम 35 हजार, कीवी 65 हजार, खुमानी 18 हजार पौधों की डिमांड आई है। वही मंत्री जोशी ने अधिकारियों से यह भी पूछा कि पिछले वर्ष की अपेक्षा यहां काफी कम है। जिस पर मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने कहा कि आज सेब का उत्पादन लगभग 80 हजार टन है।
जब राज्य 25 वर्ष का होगा तो सेब के उत्पादन को दुगना किया जाए। इसके लिए अभी से अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने के लिए निर्देशित किया। जोशी ने कहा कि शीघ्र ही हम हर वर्ष एक या दो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने जा रहे हैं पहले साल हमने सेव और कीवी को फोकस किया है उसके बाद अन्य फलों को भी लिया जाएगा। मंत्री जोशी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि काम नहीं करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर सचिव कृषि वी बी आरसी पुरुषोत्तम, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *