July 4, 2025

News India Group

Daily News Of India

मंत्री गणेश जोशी ने संघ लोक सेवा आयोग (IES) में ऑल इंडिया में 9वाँ स्थान प्राप्त करने पर दिव्या थलवाल को किया सम्मानित।

1 min read

मसूरी : शहर के एक निजी होटल में प्रताप नगर जनकल्याण समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संघ लोक सेवा आयोग (IES) में ऑल इंडिया में 9वाँ स्थान प्राप्त करने पर दिव्या थलवाल को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग किया। मंत्री जोशी ने दिव्या थलवाल को शुभकामनाएं दी उज्वल भविष्य की कमाना की। मंत्री जोशी ने कहा कि प्रताप नगर की बिटिया दिव्या थलवाल ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। ऐसे प्रतिभावान युवाओं को हमेशा प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि वह अन्य युवा वर्ग को भी प्रेरणा मिल सके। इसके अलावा मंत्री जोशी ने प्रतापनगर वासियों द्वारा मंत्री जोशी के समाने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को भी रखा । जिसपर मंत्री जोशी ने सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान का भरोसा भी दिलाया । इसके साथ ही मंत्री जोशी ने मसूरी गढ़वाल सभा की समस्या का शीघ्र समाधान को बात कही।
इस अवसर पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, प्रताप नगर कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सभासद गीता कुमाईं, अजीत चौधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *