जनरल गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का राज्यपाल नियुक्त करने पर पूर्व सैनिकों संग सैन्य कल्याण मंत्री जोशी ने मनाया जश्न।

देहरादून : उत्तराखण्ड के राज्यपाल पद पर सैनिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति की नियुक्ति के बाद बुधवार को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के देहरादून स्थित कैंप कार्यालय में पूर्व सैनिकों ने बैठक कर देश के राष्ट्रपति सहित केन्द्र सरकार का आभार जताया।
बैठक में पूर्व सैनिकों ने सैन्य कल्याण मंत्री के माध्यम से पूर्व सैनिक गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का राज्यपाल नियुक्त करने पर राष्ट्रपति सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्र सरकार का धन्यवाद दिया। इस दौरान सैन्य कल्याण मंत्री ने पूर्व सैनिकों को मिष्ठान वितरित किया और आतिशबाजी कर उनके संग जश्न मनाया। पूर्व सैनिकों ने अन्य राज्यों की तर्ज पर गढ़वाल और कुमाऊं के टेरिटोरियल आर्मी की नियुक्ति की मांग किया।
सैन्य कल्याण मंत्री ने कहा कि यह स्वाभाविक है जब अपने बीच के व्यक्ति को बड़ी जिम्मेदारी मिलती है तो अति हर्ष होता है। उन्होंने कहा कि मुझे आज बड़ा फक्र हो रहा है, हमारी सेना के एक सैनिक को उत्तराखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। यह हम सब के लिए बहुत ही गर्व का क्षण है। प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी देश का प्रधानमंत्री सेना के साथ बॉर्डर पर दिवाली मनाता हो। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमे सैनिक पुत्र मुख्यमंत्री बन सकता है, पूर्व सैनिक मंत्री बन सकता है। पहले भी पूर्व सैनिक बीजेपी के कार्यकाल में मुख्यमंत्री और राज्यपाल के पद की शोभा बढ़ा चुके हैं। सैन्य कल्याण मंत्री ने बताया कि वह पूर्व सैनिकों संग राजभवन जाकर राज्यपाल को सम्मानित करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व सैनिक टीडी भूटिया, कर्नल बीएम थापा, कर्नल रघुवीर सिंह भण्डारी, कैप्टन चन्द्रबीर थापा, कैप्टन आरडी शाही, कैप्टन बीएस कुवंर, मोहन मिश्रा, कैप्टन रमाकांत, सुबेदार मेजर बीएस रावत, सुबेदार मेजर मनवर सिंह रौथाण, कर्नल एचआरएस राणा, कैप्टन सुरेन्द्र बिष्ट, कैप्टन डीएस पुण्डीर, कैप्टन, पूनम नौटियाल आदि उपस्थित रहे।