आवासीय समस्या का निस्तारण करने हेतु वीसी से भेंट कर दिया ज्ञापन।

मसूरी : मसूरी में गंभीर होती आवासीय समस्या के निदान हेतु पालिका सभासद एवं भाजपा मसूरी मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता कुमांई ने एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंसीधर तिवारी से भेंट की व मसूरी में आवासीय समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया व उन्हें समस्याओं से अवगत करा निदान की मांग की।
भाजपा मसूरी मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता कुमांई ने देहरादून जाकर एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी से भेंट की व मसूरी में लगातार गहराती आवासीय समस्याओं से अवगत कराया व ज्ञापन सौंप समस्याओं के समाधान की मांग की। गीता कुमाई ने कहा कि मसूरी में आवासीय भवन बनानते हेतु प्राधिकरण कानून को लचीला करे ताकि गरीब मजदूर व आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति भी अपना मकान बनाने के सपने को साकार कर सके। क्यों कि कमजोर व्यक्ति पूरे जीवन की कमाई एकत्र कर मकान बनाने का सपना संजोता है ऐसे में प्राधिकरण उनके प्रति नरम रूख अपनाकर उनके साथ न्याय करे। वहीं मांग की गई कि जिन गरीब लोगों के चालान किए गये है उनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करे, ताकि गरीबों को राहत मिल सके। साथ ही यह भी मांग की गई कि मसूरी में निर्बल आय वर्ग के लोगों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाय व ऐसी आवासीय योजना बनाई जाय जिसमें उनके लिए सस्ते दर पर आवास उपलब्ध कराये जा सकें। उन्होने मसूरी के स्थानीय निवासियों के लिए वन टाइम सेटलमेंअ पॉलिसी के अंतर्गत मास्टर प्लान बनाकर उसे क्रियान्वित किया जाय और एमडीडीए मसूरी वासियों के प्राधिकारण में चल रहे विवादों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करे। जिस पर एमडीडीए के वीसी तिवारी ने भरोसा जताया कि समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास किया जायेगा।