वंदे भारत रेल का संचालन का समय जनहित में रखने के लिए मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन।
1 min read
मसूरी : ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन मसूरी के अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री को उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर मांग की गई कि भविष्य में देहरादून से दिल्ली चलायी जाने वाली वंदे भारत रेल का समय देहरादून के आस पास के क्षेत्रों सहित मसूरी के लोगों को ध्यान में रखते हुए ऐसा समय रखा जाय कि लोगों को उसका उचित लाभ मिल सके।
एसोसिएशन ने ज्ञापन में सबसे पहले देहरादून से दिल्ली वंदे भारत रेल शुरू किए जाने को स्वीकृति दी गई है इसके लिए केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार का मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन धन्यवाद व आभार व्यक्त करता है। लेकिन इस बात को लेकर चिंतित है कि इसका संचालन का समय मसूरी व आसपास के लोगों के लिए उपयुक्त नहीं है। क्योंकि वन्दे भारत ट्रेन देहरादून से दिल्ली सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर चलने के लिये प्रस्तावित है, लेकिन मसूरी और आस-पास के व्यक्तियों और पर्यटकों को सुबह 4 बजे के करीब देहरादून के लिए चलना पड़ेगा और इस समय पर बस सेवा मिलना और टैक्सी ढूँढ़ना नामुनकिन है खासकर बरसात और ठण्ड के महीनों में खासी परेशानी होगी। जिस कारण इस ट्रेन की सुविधा अधिकाँश नागरिक नहीं ले पाएंगे। साथ में वंदे भारत ट्रेन का दिल्ली से देहरादून पहुँचने का समय 10 बजकर 30 मिनट रात्रि का है और वह भी परेशानी का सबब बनेगा क्योंकि रात में मसूरी और आस पास के निवासियों को कोई भी सरकारी बस की सेवा नहीं मिल पाएगी और टैक्सी सेवा भी कठिनाई से मिलेगी। मालूम हो कि देहरादून से दिल्ली के लिए पिछले दो दशक से जन शताब्दी का सं्चालन हो रहा है जो सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर चलती है वहीं वंदे भारत का समय 5 बजकर 50 मिनट होना पर्यटकों और स्थानीय आस पास के निवासियों के लिए उचित नहीं होगा। हालांकि देहरादून के निवासियों के लिए ये सेवा लाभकारी रहेगी। वहीं एक ही समय पर दो अलग अलग ट्रैन एक ही रूट पर चलना भी कहीं न कहीं प्लानिंग की कमी दर्शाता है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की गई कि इसका समय ऐसा रखा जाय जिससे कि मसूरी व आसपास के लोगों सहित पर्यटकों को इसका लाभ मिल सके। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, नागेंद्र उनियाल, सलीम अहमद आदि हैं।