MDDA ने बार्लोगंज में दो निर्माण किए सील, रोपवे के समीप निर्माण पर विरोध के कारण कार्रवाई नहीं की।

मसूरी : एमडीडीए ने बार्लोगंज में दो अवैध निर्माण सील कर दिए वहीं मालरोड पर रोपवे के निकट नगर पालिका के निर्माण को सील करने पहुंची टीम का विरोध होने पर सील नहीं किया जा सका।
एमडीडीए के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि बार्लोगंज में एक निर्माण का नक्शा पास था लेकिन वहां पर निर्माण कार्य नक्शे से अधिक किया गया जिस पर एमडीडीए के संयुक्त सचिव एसडीएम मसूरी ने निर्माण सीलिंग करने के आदेश दिए जिस पर सुसंगत धाराओं में दो निर्माणों को सील किया गया।
वहीं दूसरी ओर मालरोड स्थित रोपवे के समीप नगर पालिका परिषद की ओर से बनाये जा रहे वेटिंग रूम को एमडीडीए की टीम जब सील करने पहुंची तो वहां पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गये व लोगों ने निर्माण सील नहीं होने दिया। लोगों का कहना था कि यह जनहित में बन रहा है इसे सील न किया जाय व निर्माण होने दिया जाय। जिस पर लंबे समय तक वहां पर बहस चलती रही। व बाद में निर्माण सील नहीं किया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने एमडीडीए पर आरोप लगाये कि मसूरी के कई होटलों में अवेैध निर्माण किया गया है लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे एमडीडीए की कार्य प्रणाली पर संदेह कि है उनकी मिली भगत से यहां पर होटलों में अवैध निर्माण हो रहे हैं।
इसी बीच पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता मौके पर पहुंचे व उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों से कहा कि पालिका का एक प्रतिनिधि मंडल उपाध्यक्ष एमडीडीए से मिलेगा व यह कार्य जनहित में हो रहा है इसके बनने से पर्यटकों को बारिश धूप में बैठने की जगह मिलेगी अन्यथा पर्यटकों को बारिश धूप से परेशान होना पड़ेगा। उन्होने यह भी कहा कि मसूरी में इतने अवैध निर्माण हो रहे है उन पर कार्रवाई न कर पालिका जो कार्य जनहित में कर रही है उस पर कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि खबर लिखे जाने तक उक्त (शहीद स्थल के समीप के निर्माण कार्य) पर कोई कार्यवाही नही हुई।