July 30, 2025

News India Group

Daily News Of India

जीवन की परवाह न करते हुए कोरोना काल में आशाओं व आंगनबाड़ियों ने किया काम – कैबिनेट मंत्री सुबोध

नरेंद्र नगर/ऋषिकेश : नरेंद्रनगर विधानसभा में कोरोना काल में बेहतर कार्य करने के लिए आशाओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सम्मान समारोह के क्रम मे आज नरेंद्र नगर में भारतीय जनता पार्टी नरेंद्रनगर मंडल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने आशाओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में आशाओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपने जीवन की परवाह न करते हुए कर्तव्यनिष्ठ ढंग से अपने कार्यों का निर्वहन किया है। इसके लिए सभी आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां साधुवाद की पात्र हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अगर आती है तो तीसरी लहर से लडने में इनका सहयोग फिर से लिया जाएगा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र विक्रम सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख राजेन्द्र भंडारी, मुनि की रेती पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रेखा राणा, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, राजपाल पुंडीर, विनोद गंगोटी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *