December 22, 2024

News India Group

Daily News Of India

उत्‍तराखंड के कॉलेजों में एडमिशन की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए जरूरी खबर, पहले यहां करना होगा रजिस्‍ट्रेशन; लिंक खबर में…

1 min read

प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं का समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण मंगलवार से प्रारंभ हुआ। पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मई है। पंजीकृत विद्यार्थियों की काउंसिलिंग एक जून से 20 जून तक चलेगी। प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी) के निर्देशों के अनुसार एआइ एवं क्लाउड आधारित प्रौद्योगिकी के साथ समर्थ पोर्टल के माध्यम से मंगलवार से स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए प्रवेश प्रारंभ किए।

पंजीकरण लिंक
शासन ने नए शैक्षिक सत्र को नियमित करने और शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखकर शैक्षिक कैलेंडर जारी किया है। इस कैलेंडर के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। समर्थ पोर्टल पर प्रवेश के लिए पंजीकरण लिंक http://ukadmission.samarth.ac.in है।

राज्य समर्थ नोडल अधिकारी डा शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रवेशार्थियों को अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल आइडी के माध्यम से ही पंजीकरण करना होगा और भविष्य के लिए इसे सुरक्षित रखना होगा। ईमेल के माध्यम से छात्रों का शैक्षणिक अकाउंट ओपन किया जाएगा। इसके माध्यम से वे परीक्षा फार्म, फीडबैक एवं डिजिटल अंकतालिका प्राप्त कर सकेंगे।

समर्थ पोर्टल के माध्यम से अनिवार्य रूप से होंगे स्नातक प्रवेश
उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगौली ने कहा कि राज्य के समस्त स्नातक प्रवेश समर्थ पोर्टल के माध्यम से अनिवार्य रूप से होंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रभावी क्रियान्वयन एवं शैक्षणिक सत्र को नियमित, गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है।
समर्थ पोर्टल में क्लाउड टेक्नोलाजी, एआइ एवं एनइपी माड्यूल सम्मिलित हैं, ताकि छात्रों को त्वरित समाधान प्रदान किया जा सके। पंजीकरण के लिए अभ्यर्थियों को उत्तराखंड की शासन की समर्थ वेबसाइट के माध्यम से 50 रुपये आनलाइन पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। पंजीकरण करने के उपरांत अभ्यर्थी 10 महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे।