चुनाव प्रचार के दौरान लोगो का प्यार, समर्थन मिल रहा है – मीरा सकलानी।
मसूरी। नगर पालिका चुनाव को लेकर भाजपा लगातार चुनाव प्रचार में तेजी ला रही है। शहर के मुख्य मार्गों सहित मुहल्लों में भाजपा की प्रचार टीमें लगातार घूम कर प्रचार कर रही है, वहीं प्रत्याशी घर घर जाकर व विभिन्न क्षेत्रो में बैठके कर प्रचार कर रही है।
भाजपा स्थानीय निकाय चुनाव को पूरी ताकत झोंक कर लड़ रही है।
मीरा सकलानी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान लोगो का प्यार, समर्थन मिल रहा, कहा भाजपा का बोर्ड बनते ही शहर की पार्किंग, आवास, सड़को को प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाएगा, सभी वर्ग के लोगो के साथ मिलकर शहर का विकास किया जाएगा।
प्रदेश के पूर्व मंत्री व राजपुर के विधायक खजानदास ने इंदिरा कालोनी में बैठक ली व भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी मीरा सकलानी सहित सभासदों को जिताने का आहवान किया व कहा कि भाजपा के जीतने से जनता को ट्रिपल इंजन की सरकार मिलेगी व विकास कार्यों में तेजी आयेगी। उन्होंने आम मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करें व अध्यक्ष पद पर मीरा सकलानी को भारी बहुमत से जिताएं। वहीं दूसरी ओर मीरा सकलानी लगातार मुहल्लों व विभिन्न संगठनों के साथ बैठके कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास कर रही है, उनके साथ पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, लगातार बैठकों के शामिल हो कर जनता को भाजपा के पक्ष में करने का प्रयास कर रहे है व जनता को विश्वास दिला रहे है कि अगर भाजपा का बोर्ड आया तो विकास कार्यों में तेजी आयेगी व जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की प्रत्याशी सबसे कुशल, राजनीति से परिपक्व व अनुभवी है जो स्वयं में निर्णय लेने की क्षमता रखती है उन्हें चलाने के लिए किसी रिमोट की जरूरत नहीं है जबकि अन्य प्रत्याशी रिमोट के बल पर चुनाव मैदान में है। इस अवसर पर आर्यन देव उनियाल, विदुषी निशंक उनियाल, रजत अग्रवाल, बबिता मित्तल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।