यमुनोत्री पृथक जनपद को लेकर भुख हड़ताल।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : यमुनोत्री पृथक जनपद संघर्ष समिति व क्षेत्रीय लोगों ने बड़कोट में बीते सोमवार से भूख हड़ताल शुरू कर रखी है।
पृथक जनपद संघर्ष समिति के आह्वान पर यमुनोत्री को पृथक जिला बनाने की मांग के लिए क्षेत्र के लोग बड़़कोट तहसील मुख्यालय पहुंचे। तहसील परिसर में सुबह 11 बजे से ग्राम भाटिया गांव निवासी वासवा नन्द डिमरी एवं बगासु गांव निवासी चैन सिंह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तत्कालीन भाजपा सरकार के मुखिया डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने उत्तराखंड के यमुनोत्री, कोटद्वार, रानीखेत एवं डीडीहाट सहित चार नए जनपद बनाने की घोषणा की थी। लेकिन, तब से लेकर आज एक दशक बीत गया है लेकिन, आज तक भी ये जिले अस्तित्व में नहीं आ सके हैं। अब विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व में घोषित अलग जिलों को अस्तित्व में लाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। पिछले तीन तीनों से पृथक जिले की मांग को लेकर भूख हड़ताल जारी है। हडताल समर्थन देने में केन्द्रीय अध्यक्ष अब्बलचन्द कुमाई, विशाल मणि रतूड़ी, भरत सिंह चौहान, रामानंद डबराल, शांति प्रसाद बेलवाल, बलवीर सिंह रावत, महिपाल सिंह असवाल, शांति प्रसाद जगूड़ी, सुरेंद्र पुजारी मोरी, सुरबीर सिंह राणा, गुलाब सिंह, जयाड़ा, सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं।
Love this blog! The content is always so relevant and insightful, keep up the great work!
Your words have resonated with us and we can’t wait to read more of your amazing content. Thank you for sharing your expertise and passion with the world.
The design and layout of this blog are so aesthetically pleasing and user-friendly It’s a pleasure to navigate through