तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि व बारिश, दुकान में घुसा पानी।
मसूरी : पहाड़ों की रानी मसूरी में दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ जमकर ओलावृष्टि व बारिश होने से मौसम खुशगवार हो गया। वहीं ओले पड़ने से आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों की नकदी फसल का नुकसान हो गया।
हालांकि सुबह से ही बादलों से आसमार घिरा था लेकिन दोहपर बाद अचानक तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि व बारिश शुरू हो गई ओले व बारिश इतनी तेज थी कि जो जहां खड़ा था वहीं खड़ा रह गया व बाजारों में सन्नाटा पसर गया। व सड़कों पर व नालों खालों में पानी बहने लगा। यहीं नहीं बारिश इतनी तेज थी कि कई दुकानों में पानी घुस गया व घर चूने लगे। कुलडी बाजार न्यू मार्केट में नाली में मलवा भरा होने से अंशुल गोयल की दुकान में पानी भरने से बडा नुकसान हो गया। दुकानदार ने बाल्टियों से पानी निकाला लेकिन दुकान में रखा राशन व अन्य सामान खराब हो गया। लेकिन अपराहन तीन बजे के बाद मौसम खुल गया व धूप खिल गई व उसके बाद फिर बारिश शुरू हो गई। ओले पड़ने से मौसम में ठंडक आ गयी व तपती गर्मी से परेशान पर्यटकों को मसूरी आकर आनंद का अनुभव हुआ और बारिश समाप्त होने पर बाजारों में रौनक बढ़ गयी व बड़ी संख्या में पर्यटकों ने इस खुशगवार मौसम का आनंद लिया। वहीं ठंड होने से लोगों को गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर होना पड़ा। वहीं मालरोड पर पानी भरने से लोगों को आने जाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा पूरी मालरोड कई स्थानों पर तालाब में बदल गई। वहीं कैमल बैक रोड़ पर मलवा आने से रोड बंद हो गई। व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि लोक निर्माण विभाग व पेयजल निगम के द्वारा किए जा रहे निमर्ा्रण कार्य का मलवा नालियों में डालने से नालियां बंद हो गई जिस कारण दुकान में पानी घुस गया व दुकानदार का बड़ा नुकसान हो गया। विभाग एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं व प्रशासन सोया हुआ है। जिसका खामियाजा आम जनता, पर्यटकों व व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है।