December 23, 2024

News India Group

Daily News Of India

टुंगराथात पौराणिक मेले का हुआ भव्य आयोजन, पंहुचे गणमान्य।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : गोडर पट्टी के प्रखडं नौगांव में टुंगराथात पौराणिक राजा रघुनाथ मेला टुंगराथात (टुंगरा की जातर )का भव्य आयोजन किया गया,मेले में दुरदराज क्षेत्र से लोग पौराणिक परिधानों में पंहुचे और पौराणिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज भी हुआ।
टुंगरा की जातर में जनपद उत्तरकाशी के अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजलवान और पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की राजा रघुनाथ मेला स्थल पहुँचने पर मेला मन्दिर समिति सदस्यों व क्षेत्र वासियों ने अध्यक्ष दीपक बिजलवान और अन्य अतिथियों का भव्य, दिव्य व जोरदार स्वागत सत्कार किया गया।


मेला मंदिर समिति की माँग पर अध्यक्ष दीपक बिजलवान ने राजा रघुनाथ मन्दिर निर्माण हेतु प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए जल्द ही कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया,और विधायक पुरोला और धनोल्टी विधायक प्रीतम पंवार ने लोगों को चहुंमुखी विकास का अश्वासन दिया।
राजा रघुनाथ मेले में पुरोला विधायक दुर्गेश्वर, पूर्व कैबिनेट मंत्री व धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार,भाजपा महामंत्री सतेन्द्र राणा,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा जशोदा राणा,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विपिन थपलियाल, नौगांव ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजवीन पंवार, समाजसेवी डॉo कपिल रावत, जगदीश गुसाईं आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *