November 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

गूंज संस्था ने मलिंगार में साठ से अधिक परिवारों को राशन वितरित किया।

मसूरी : सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र बिष्ट के प्रयासों के बाद गूंज संस्था की ओर से छावनी परिषद के मलिंगार में करीब 60 परिवारों को राशन वितरित किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गूंज संस्था ने कोरोना काल में मसूरी सहित देहरादून व उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में राशन सहित मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए।
गूंज संस्था की ओर से मलिंगार में करीब 60 से अधिक परिवारों को राशन वितरित किया। इस मोके पर गूंज संस्था की अध्यक्ष डॉ. सोनिया आनंद ने लोगों से कहा कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए जरूरी सावधानी बरतने की जरूरत है। इसमें कोई कोताही नही बरतनी चाहिए व मास्क पहनने के साथ ही बार बार हाथों को सेनेटाइज करें व सामाजिक दूरी का पालन करें।

वहीँ इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र बिष्ट ने कहा कि गूंज संस्था लगातार जरूरतमंदों व गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य है। बिष्ट ने गूंज संस्था की अध्यक्ष डॉ. सोनिया आनंद रावत व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर ममता राव, मीनाक्षी चैहान, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *