अच्छी पहल – अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कलोगी में वन विभाग और विधालय परिवार ने किया वृक्षारोपण।
1 min read
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : विकासखडं नौगांव के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कलोगी के परिसर के अतिरिक्त भूमि को अभिभावक शिक्षक संघ के द्वारा मिश्रित वन वाटिका के रूप में उपयोग करने का निर्णय लिया गया।
बतादें कि अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रमेश इन्दवाण के द्वारा वन विभाग से पौधों की मांग की गई वन विभाग के द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधे उपलब्ध कराए गये, राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज के अभिभावक शिक्षक संघ वन विभाग एवं विद्यालय के एनएसएस छात्रों के सहयोग से विभिन्न प्रजातियों के 150 पौधों लगाए गए विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील चंद्रा के द्वारा वन विभाग एवं अभिभावक सन का आभार अगर किया गया, विद्यालय के एनएसएस प्रभारी जनार्दन डोभाल ने बताया कि विद्यालय परिसर में जो मिश्रित वन वाटिका अभिभावक संघ एवं वन विभाग के सहयोग से लगाई गई है उसमें एनएसएस के छात्रों द्वारा उसकी देखरेख की जाएगी और समय-समय इनकी देखने की जाएगी।
इस अवसर पर वन विभाग से जय देव चौहान सरवन चौधरी केदार सिंह भंडारी दिनेश बडोनी अरविंद कंडियाल कविता राणा निरंजन खंडूरी रामचंद्र थपलियाल एन एसएस के छात्र एपिन कुमार आशीष आंचल चौहान नीतिका उनियाल सुधांशु राणा शीतल राणा अमित कुमार आदि छात्र मौजूद रहे।