विधायक जोशी ने विजय कालोनी में विकास कार्यो का किया शिलान्यास।
देहरादून : मसूरी विधायक गणेश जोशी ने वार्ड 11 विजय कालोनी में बिन्दाल नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यो का शिलान्यास किया। यह सुरक्षात्मक कार्य सिंचाई विभाग के माध्मय से किया जा रहा है।
विधायक जोशी ने कहा कि विकास कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिये जाने के लिए विभागीय अधिकारियों को कहा गया है। उन्होनें कहा कि भारी बरसात के कारण बिन्दाल नदी के किनारे पुश्तें टूट गये थे और आवासीय मकानों को खतरा हो गया था। उन्होनें बताया कि क्षेत्रवासियों के अनुरोध को स्वीकारते हुए सुरक्षात्मक कार्य किये जाने के निर्देश विभाग को दिये गये थे।
कार्यक्रम में पार्षद सत्येन्द्र नाथ, प्रदीप रावत, ओमप्रकाश बावड़ी, स्वरुप सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।