उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अनिल कुमार रतुङी की 88 वर्षीय मां एवं बहन नीता रावत ने किया मतदान।
1 min read
मसूरी : पर्यटन नगरी में मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। एक ओर जहां युवा मतदाताओं जिन्होंने पहली बार मतदान किया उनमें विशेष उत्साह था। वहीं दूसरी ओर बुजुर्गों भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अनिल कुमार रतुङी की 88 वर्षीय मां घोटी रतूङी उनकी बहन नीता रावत ने अपने नजदीकी मतदान केन्द्र एमपीजी काँलेज में मतदान किया।
इस अवसर पर पूर्व डीजीपी अनिल कुमार रतूङी की मां ने कहा कि राज्य के विकास के लिए काम करने वाली पार्टी को अपना वोट दिया, साथ ही कहा कि विधायक अच्छा और ईमानदार व्यक्ति होना चाहिए जो मसूरी का विकास कर सकें, कहा मसूरी की स्वास्थय सेवा, अच्छी सङकें और बेरोजगारों के लिए रोजगार देने, मसूरी के बच्चों की तरक्की के साथ ही मसूरी के लोगों का जीवन स्तर उंचा उठा सके इन तमाम मुद्दों पर उन्होने अपना वोट दिया,उन्होने कहा कि मतदान को लेकर उनको बङी खुशी हुई।
वहीं 97 वर्षीय आर के खन्ना ने भी मतदान स्थल पर जाकर मतदान किया व कहा कि वह राज्य के विकास व शहर के विकास को लेकर मतदान कर रहे हैं। उन्होंने खुशी व्यक्त की कि उन्होंने उम्र के अंतिम पड़ाव में भी बूथ पर जाकर मतदान किया। वहीं पहली बार मतदान कर रहे युवकों व युवतियों ने कहा कि उन्होंने जीवन में पहली बार मतदान किया है जिसकी उन्हें बहुत खुशी है और वह इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। व जब मतदान केंद्र पर गये तो एक अलग ही तरह की खुशी का अनुभव हो रहा था। साथ ही जिम्मेदारी का अहसास भी हुआ कि अब वह समझदार हो गये हैं और उनका एक मत देश के विकास व सही प्रत्याशी को जाना चाहिए। युवाओं ने कहा कि उन्होंने अपना मत प्रदेश के विकास व रोजगार को ध्यान में रखकर दिया। उनका कहना था कि मतदान करने के बाद बनने वाली सरकार को भी चाहिए कि वह युवाओं को रोजगार देने का विषय प्राथमिकता से रखे व साथ ही प्रदेश के विकास पर भी ध्यान दे। जहां तक स्थानीय मुददे है वह तो लोकल चुनावों के स्तर के हैं। उन्हें उम्मीद भी है कि सरकार युवाओं पर फोकस कर नीतियां बनायेगी ताकि प्रदेश सहित परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।