गंगोत्री विधानसभा के धनारी क्षेत्र में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने किया दो दिवसीय भ्रमण एवं डोर टू डोर जनसंपर्क।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क कर 14 फरवरी 2022 को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए समर्थन जुटा रहे है। धनारी क्षेत्र में अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत उन्होंने पहले दिन मांजफ़, रनाड़ी, अस्तल, गुनालगांव, भकड़ा, जोंकाणी, विनोली आदि गांवों में जनसंपर्क कर समर्थन जुटाया तो वहीं आज दूसरे दिन उन्होंने भालसी, हिटाणु, टुखार, नालाघर, माँज्यासारी, जड़ीढुमका, उदालका, ढूंगी, सिंगुणी व पैणी भवान में जनसंपर्क कर 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये समर्थन जुटाया।
इस दौरान धनारी क्षेत्र के हर गांव से मिल रहे अपार जनसमर्थन पर पूर्व विधायक ने ग्रामीणों का धन्यवाद कर 14 फरवरी को होने वाले मतदान में कांग्रेस के पक्ष में मतदान देने की अपील की।
इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश चौहान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थी लाल शाह, प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष गिरवीर परमार, पट्टी अध्यक्ष खेमराज राणा, महिला ब्लॉक अध्यक्ष मंजू राणा, नियाजन समिति के सदस्य पालिका सभाषद देवराज बिष्ट, सहित अन्य मौजूद रहे।