पूर्व विधायक सजवाण ने किया उपरीकोट भराणगाव क्षेत्र का चुनावी भ्रमण।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण आज वरुणाघाटी के उपरीकोट व भराणगांव के दौरे पर रहे। यहां भराणगांव में उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर आगामी 2022 चुनाव के लिए आशीर्वाद मांगा, जिस पर ग्रामीणों ने भरपूर सहयोग के साथ उन्हें जीत दिलाने का आह्वान किया। इस दौरान वे उपरीकोट गांव में “आदर्श रामलीला समिति” के स्नेह निमंत्रण पर श्री राम की लीला में भी सम्मिलित हुए। इष्ट समेश्वर देवता के दर्शन कर उन्होंने कोरोना काल के बाद विषम परिस्थितियों में इस तरह के धार्मिक आयोजन के लिए ग्रामीणों की सराहना की। इस तरह के अनवरत धार्मिक आयोजन के लिए उन्होंने रामलीला समिति के पदाधिकारियों एवं ग्राम उपरीकोट के तमाम ग्रामवासियों को बधाई दी।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से जनसंपर्क कर 2022 विधानसभा चुनाव के लिए समर्थन जुटाया, जिस पर समस्त ग्रामीणों ने भारी उत्साह के साथ उनकी जीत का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, बसूँगा प्रधान योगेंद्र बिष्ट, कुलदीप नेगी, मनोज कुमार, प्रवेश राणा, भजन सिंह राणा, ग्राम प्रधान नत्थी लाल सहित अन्य मौजूद रहे।