पूर्व विधायक राजेश जुंवाठा ने सीएम को पुरोला विधानसभा आने का दिया न्योता।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : पुरोला विधानसभा के पूर्व विधायक राजेश जुंवाठा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पुरोला विधानसभा आने का न्योता दिया है।
पूर्व विधायक जुंवाठा ने सीएम को बताया कि पुरोला विधानसभा में समस्याओं का अंबार है और पुरोला विधानसभा में आने का न्योता दिया है।
पूर्व विधायक जुंवाठा ने बताया कि वह लगातार विधानसभा की समस्याओं के लिये चिंतित है और सीएम धामी को विधानसभा पुरोला भ्रमण का न्योता दिया है।