श्रीमद भागवत कथा में पूर्व विधायक ने टेका माथा, मांगा आशीर्वाद।
1 min readअरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने आज भटवाड़ी प्रखंड के बंद्राणी व जखोल गांव में आयोजित भागवत कथा समारोहों में सम्मिलित होकर समस्त क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। सर्वप्रथम उन्होंने बंद्राणी गांव में श्री करण सिंह रावत एवं उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा आयोजित “श्रीमद भागवत कथा” में पहुंचकर श्रद्धेय व्यास श्री भरत किशोर के मुखारविंद से कथा श्रवण कर आयोजक परिवार सहित समस्त ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दीं। तत्पश्चात उन्होंने जखोल गांव में स्थानीय समेश्वर देवता के सानिध्य में “श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा” में पहुंचकर काशी क्षेत्र के श्रद्धेय व्यास श्री शिवराम भट्ट जी के श्रीमुख से कथा अमृत का श्रवण लाभ लिया। इस अवसर पर सुंदर दिव्य धार्मिक आयोजन के लिए उन्होंने दोनों गांवों के निवासियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
इसके अलावा उन्होंने लोगों के सुख दुःख में शामिल होकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की, व ग्रामीणों से मुलाकात कर जनसंपर्क किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जगमोहन रावत, जिला पंचायत सदस्य मनोज मिनान, पूर्व प्रमुख धर्म सिंह नेगी, पूर्व प्रधान रमेश नेगी, यूथ कांग्रेस सचिव अनिल रावत, OBC प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष अनिल राणा, क्षेत्र पंचायत सैंज प्रतिनिधि विनोद राणा, प्रधान मल्ला शैला देवी, सुदर्शन चौहान, विपिन राणा, क्षेत्र पंचायत गोरशाली राजकिशोर रावत, युवा कांग्रेस के सतेंद्र पंवार मनोज कुमार सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।