April 29, 2025

News India Group

Daily News Of India

प्रसिद्ध गायक सोनू निगम पहुंचे उत्तराखंड, देखते ही प्रशंसकों ने घेरा

उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों का दीदार करने के लिए जानी मानी हस्तियां यहां पहुंच रही हैं। अब प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक सोनू निगम उत्तराखंड पहुंचे हैं। गुरुवार को सोनू निगम देवभूमि पहुंचे और फिर क्या था उनको देखने के लिए प्रशंसकों की लाइन लग गई। मुंबई से विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक सोनू निगम देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। वह जब एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन से बाहर निकले तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पहचान लिया। प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। उन्होंने किसी को निराश नहीं किया।
प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खिंचवाने के बाद सोनू निगम कार से देहरादून के लिए रवाना हो गए। बता दें कि प्रसिद्ध गायक सोनू निगम हिंदी के अलावा कन्नड़, ओड़िया, तमिल, असमिया, पंजाबी, बंगाली, मराठी आदि भाषा में भी गाना गा चुके है। उन्होंने कुछ हिंदी फिल्मों में भी वह काम किया है।