November 21, 2024

News India Group

Daily News Of India

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारी समिति की बैठक में इंडिया रीजन के प्रतिनिधि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष ने किया प्रतिभाग, कोविड-19 से उपजे हालातों पर हुई विशेष चर्चा।

1 min read

देहरादून : राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारी समिति (एक्जिक्यूटिव कमेटी) की चार दिवसीय बैठक में इंडिया रीजन के प्रतिनिधि के रूप में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज ऑनलाइन प्रतिभाग किया। बैठक के दौरान उपस्थित देशों के सदस्यों ने अपने-अपने देशों में कोविड-19 से उपजे हालातों पर विशेष चर्चा की।

23  से 26 मार्च तक आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) की कार्यकारी समिति की वर्चुअल बैठक के तीसरे दिन में समिति की सभापति कैमरून की नेशनल असेंबली से एमीलिया मोंजोवा लिफाका, समिति के उपाध्यक्ष ऑस्ट्रेलिया से  जौन आज़्क़ा, समिति के कोषाध्यक्ष शमसुल स्कंदर, कनाडा हाउस ऑफ़ कॉमन्स के सदस्य एंथोनी रोटा, आसाम के विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्र नाथ गोस्वामी मुख्य रूप से थे।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि बैठक के दौरान पिछले वर्ष 2020 को हुई कार्यकारी समिति की पिछली बैठक के कार्यवृत्त को अनुमोदित कर सहमति प्रदान की गई। साथ ही बैठक में लिए गए निर्णय पर कृत कार्रवाई का विवरण प्रस्तुत किया गया। इस दौरान सीपीए का वार्षिक प्रतिवेदन एवं कार्य की समीक्षा संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई एवं उस पर सहमति प्रदान की गई।साथ ही फ़ाइनेंस उपसमिति एवं प्लानिंग एंड रिव्यू उपसमितियों की रिपोर्ट काे भी समिति के समक्ष रखा गया।

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि भारत क्षेत्र से सीपीए की कार्यकारी समिति में तीन क्षेत्रीय प्रतिनिधि है  जिसमें उनके साथ आसाम के विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्र नाथ गोस्वामी एवं सांसद अनुराग शर्मा  भारत क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि बैठक के दौरान कनाडा में प्रस्तावित 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन के आयोजन के संबंध  में भी चर्चा की गयी।सीपीए की कार्यकारी समिति की बैठक में सीपीए के अध्यक्ष के नेतृत्व में  इंडिया रीज़न के साथ-साथ अफ्रीका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटिश आइसलैंड कनाडा एवं कैरीबियन अमेरिका एंड अटलांटिक रीजन के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *