मसूरी कोतवाली मंदिर में दुर्गा माता की मूर्ति स्थापना व भंडारे का आयोजन।
मसूरी : नवरात्रों के अवसर पर कोतवाली मसूरी के प्रांगण में पुलिस के अथक प्रयासों आपसी सहयोग से मां भगवती की मूर्ति स्थापित की गई। जो सभी लोगों के दर्शन के लिए उपलब्ध होगी व लोग यहां पर आकर पूजा कर सकेंगे। प्रतिमा स्थापना के मौके पर प. शास्त्री शेखर सेमवाल ने मां दुर्गा व गणेश की प्रतिमा में पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठिापित किए व हवन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहर के विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, सामाजिक व संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे व पूजा में प्रतिभाग करने के साथ प्रसाद ग्रहण किया। इस बारे में जानकारी देते हुए मसूरी कोतवाल डीएस कोहली ने बताया कि कोतवाली प्रांगण में खाली पड़े स्थान पर मंदिर का निर्माण किया गया जिसमें सभी पुलिसकर्मियों द्वारा सहयोग किया गया। व नव रात्रों के पावन पर पर मंदिर में मां भगवती की मूर्ति स्थापित की गई। उन्होंने कहा कि मंदिर को मसूरी के सभी लोगों के साथ ही पर्यटकों के लिए भी खोला गया है तथा प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, भाजपा महामंत्री कुशाल राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, अमित भटट, पूर्व पालिकाध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेेद्र उनियाल, भवन निर्माण मजदूर संघ के अध्यक्ष राकेश ठाकुर, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, प्रदीप भंडारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।