February 23, 2025

News India Group

Daily News Of India

सेंट जार्ज वार्षिक मेले में मनोरंजक खेलों व लजीज व्यंजनों की रही धूम, लक्ककी ड्रा में आरव ने कार जीती।

1 min read

मसूरी : सेंट जॉर्ज कॉलेज में वार्षिक मेले का आयोजन धूमधाम से किया गया। मेले का उद्घाटन मसूरी क्षेत्र की सीओ अनिल कुमार जोशी ने रीबन काट कर किया। मेले में जहाँ विभिन्न प्रकार के व्यंजन थे, वहीं खेलों के स्टॉल पर भी छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावक और दूसरे विद्यालयों के छात्रों ने भी मेले के लजीज व्ंयजनों व मनोरंजक खेलों का आनंद लिया। मेले का मुख्य आकर्षण लक्की ड्रॉ रहा। जहाँ छात्रों ने हर स्टॉल पर अपना भाग्य आज़माया वहीं लक्की ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार आल्टो कार जीतने वाले कक्षा 5 के आरव कुमार व उसके परिवार की खुशी का कोई ठिकाना न था। साथ ही कक्षा 7 के अनय अग्रवाल ने द्वितीय पुरस्कार में बुलट बाइक जीती। तृतीय पुरस्कार विजेता आई फोन 14 प्रो जीतने वाले कक्षा 6 के वीर प्रताप सैनी की भी खुशी की कोई सीमा न थी। इसी क्रम में चौथा पुरस्कार शौर्य अग्रवाल कक्षा 7, पाँचवाँ शुभम जैन कक्षा 12, छठवाँ कक्षा दस के चैतन्य, सातवाँ कक्षा 8 के अनय गर्ग, आठवाँ कक्षा 10 के दक्ष जैन व नवाँ पुरस्कार जीतने वाले कक्षा 10 के शिखर गोयल भी काफ़ी प्रसन्न नज़र आए। हृदय गर्ग, देव अग्रवाल, हरादीश और ऋषभ गोस्वामी को सांत्वना पुरस्कार मिले। इस मौके पर छात्रों के नृत्य व गायन ने भी दर्शकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। मेले में आईसीएर्स में सर्वोत्तम अंक पाने वाले छात्रों के लिए भी खास रहा जिन्हें  विद्यालय प्रबंधन की ओर से बिसमन कौर, माधव रमेश, अगस्त्य बैद, प्रियांशु केडिया व श्रेष्ठ बंसल को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, ने कहा कि विद्यालय में मेला हर वर्ष लगाया जाता है इसका उददेश्य छात्रों में समाज से जुडने व उनके अंदर आत्मश्विास पैदा करने के साथ ही साल भर की पढाई की थकान मिटाना होता है। उन्होंने कहा कि मेले में छात्रों सहित उनके अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर सुपीरियर ब्रदर पीयू जॉर्ज, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थॉमस, स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर इसिडोर टिर्की, सीनियर को-ऑर्डिनेटर पीडी जायसवाल व भवनेश नेगी के दिशा-निर्देशन में यह भव्य मेला सफलतापूर्वक समपन्न हुआ।