July 23, 2025

News India Group

Daily News Of India

निर्वाचन आयोग ने भेजा प्रत्याशीयों को कारण बताओ नोटिस।

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : जनपद के विधानसभा क्षेत्र गंगोत्री के रिर्टनिंग ऑफिसर चतर सिंह चौहान ने राजनैतिक दल आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अजय कोठियाल, जय महाभारत पार्टी प्रत्याशी बाबुलाल घोघियाल, उत्तराखण्ड क्रान्तिदल प्रत्याशी जसवीर सिंह व समाजवादी पार्टी प्रत्याशी विजय बहुगुणा एवं निर्दलीय प्रत्याशी नवनीत उनियाल को तथा विधानसभा क्षेत्र पुरोला के रिटर्निंग ऑफिसर सोहन सिंह ने राजनैतिक दल बहुजन समाजवादी पार्टी प्रत्याशी उजली देवी, कांग्रेस प्रत्याशी मालचन्द, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी चैन सिंह, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी प्रकाश एवं राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी प्रत्याशी राम प्रसाद को व्यय निरीक्षण सम्बन्धी बैठक में उपस्थित नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही सम्बन्धित ऑफिसरो ने गंगोत्री विधान सभा सीट के इन प्रत्याशियों को सोमवार 7 फरवरी तथा पुरोला विधानसभा सीट के इन प्रत्याशियों को मंगलवार 8 फरवरी को व्यय लेखा पंजिका के साथ उनके लिए निर्धारित स्थलों पर उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *