November 22, 2025

News India Group

Daily News Of India

एम०पी०जी० कॉलेज मसूरी की असिस्टेंट प्रोफेसर डा. रुचि बडोनी सेमवाल लगातार चौथे वर्ष भी 2% विश्व वैज्ञानिकों की सूची में शामिल।

1 min read

मसूरी। एम०पी०जी० कॉलेज मसूरी की रसायन विज्ञान विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डा० रुचि बडोनी सेमवाल को स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय एवं एल्सवियर द्वारा जारी विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों की सूची में इस वर्ष भी स्थान मिला है। उक्त सूची में उन्हें 2022 में प्रथम बार स्थान मिला था और तब से लगातार चौथे वर्ष भी इस सूची में स्थान पाने में सफल रही हैं।
उनके द्वारा हिमालय क्षेत्र के कई औषधीय पौधों पर शोध किया जा चुका है । उनके लगभग 100 शोध पत्र कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं, इसके अलावा उनके द्वारा 09 पुस्तक एवं 2 पेटेंट का भी प्रकाशन किया जा चुका है। विभिन्न वैज्ञानिकों द्वारा उनके शोध पत्रों को 4500 से अधिक बार साइट किया जा चुका है। वर्तमान में उनके द्वारा यूकास्ट देहरादून द्वारा प्रायोजित उत्तराखण्ड के जौनपुर क्षेत्र में पाए जाने वाले रंजक युक्त पेड़ पौधों पर आधारित शोध परियोजना का भी संचालन किया जा रहा है। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अनिल कुमार चौहान द्वारा कहा गया कि डॉ रूचि की इस उपलब्धि से निश्चित रूप से महाविद्यालय गौरवान्वित हुआ है एवं उनके कार्य द्वारा छात्र- छात्राएं अवश्य लाभांवित होंगे। इस उपलब्धि हेतु महाविद्यालय परिवार द्वारा भी उन्हें बधाइयां एवम शुभकामनाएं दी गई।