जिला पंचायत वर्चुवल हुई बोर्ड की बैठक, सात करोड़ का वजट आंवटित – बिजल्वाण

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जिला पंचायत की बोर्ड बैठक त्रैमासिक वी सी के माध्यम से संपन्न हो गई। बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा के बाद लगभग सात करोड़ का वजट पास किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने जिला पंचायत के सदस्यों से चर्चा करते हुए के प्रस्ताव पारित किए। मुख्य रूप से सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय का निर्माण किया जाएगा। जिला पंचायत की माल वाहन चौकियों का पुनर्निर्माण मरमत कार्य जिला पंचायत के प्रत्येक वार्ड में स्टेट सोलर लाइट हैंडपंप आदि का निर्माण करवाया जाएगा । कृषि भूमि हेतु सिंचाई नहर का निर्माण करवाया जाएगा पेयजल लाइनों का निर्माण रैनसेट, गेस्ट हाउस आदि बनाये जायेंगे। बैठक मेंजिला पंचायत उपाध्यक्ष कविता परमार, आनंद राणा, दलवीर चंद्र, पवन सिंह , शशि कुमाई, मधु देवी , जयमाल , सरोज रावत,पूनम, मनीष राणा, लक्ष्मी देवी, अरुण ,मीनू रावत ,रविंद्र देवी ,मनोज मिनान, प्रदीप कैतुरा, अरविंद लाल ,मीनू रावत ,अपर मुख्य अधिकारी भी थे।
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत दुर्गा सिंह , संजय कुमार, सुरेश भंडारी, चैत सिंह चौहान, सौरभ, अमित डिमरी, नीतीश नौटियाल, अंकित राणा ,चंदन सिंह सहित अधिकारी और सदस्य मौजूद रहे हैं।
This is exactly what I needed to read today Your words have given me a new perspective and renewed hope Thank you
Your posts always make me feel like I’m not alone in my struggles and insecurities Thank you for sharing your own experiences and making me feel understood