July 6, 2025

News India Group

Daily News Of India

विद्यालय भूमी पर अवैध कब्जा हटाने की उठी मांग, जिलाधिकारी के आदेश की हुई है अनदेखी – रमेश इंदवाण।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : उत्तराखंड राज्य सरकार एक तरफ अतिक्रमण हटाने की बात कर है दूसरी ओर तहसील बड़कोट के अंतर्गत राजकीय उत्कृष्ट इंटर कॉलेज कलोगी में विद्यालय परिसर के चारों तरफ हो रहे अतिक्रमण को लेकर प्रशासन से से अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग हो रही है।
‌‌मामले पर अभिभावक संघ अध्यक्ष रमेश इंदवाण ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को पत्र लिखा है और इंदवाण के पत्र पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बड़कोट को आदेशित किया है और रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही है, उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार के अगुवाई में जांच टीम बनाईं और विद्यालय की भूमी का आंकलन संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
राजकीय उत्कृष्ट इंटर कॉलेज कलोगी के विदयालय प्रशासन ने भी विद्यालय के अतिक्रमण पर कार्रवाई की मांग की है, अभिभावक संघ के अध्यक्ष रमेश इंदवाण ने जिलाधिकारी को लिखे अपने अपने पत्र में लिखा है कि वह उप जिलाधिकारी को इस मामले पर अनेकों बार अवगत करा चुके हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ निराशा हाथ लगी है।
राजकीय उत्कृष्ट इंटर कॉलेज कलोगी के पास जो भूमी है वह दाननामा है और अब सथानिय लोगों के द्वारा उसपर कब्जा किया जा रहा है जिससे प्रशासनिक आदेशों की भी अनदेखी मानी जा रही है।