BSNL सेवा के बहाली की उठी मांग, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

अरविन्द थपलियाल
नौगांव /उत्तरकाशी : प्रखडं नौगांव के धारी कफनौल क्षेत्र में बी एस एन एल नेटवर्क को दुरूस्त करने की मांग उठी है।
जिला पंचायत सदस्य वार्ड डामटा कफनौल जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पुनम थपलियाल के द्वारा लिखे पत्र में बर्नीगाड़ के धारी कफनौल क्षेत्र में लगे दूर संचार निगम लिमटिडेट की नेटवर्क सेवा बहाल करने की मांग उठाई गई है। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विपिन थपलियाल ने उपजिलाधिकारी सुश्री शालनी नेगी को पत्र सौंपा और पत्र में बताया कि नौगांव धारी कफनौल क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा खुलने जा रही है जिसके लिये नेटवर्क सेवा का होना जरुरी है। बतादें कि धारी कफनौल क्षेत्र में लगा बी एस एन एल का नेटवर्क ठप्प पडा़ है और लाईन क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसका बहाल होना जनहित में जरूरी है ।